लॉकडाउन में प्रियंका चोपड़ा को मिली सीख, अपनों का साथ ही देता है जीने का मकसद

मुंबई. बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने हस्बैंड निक जोनस (Nick Jonas) के साथ यूएस में रह रहीं हैं. कोविड-19 महामारी की वजह से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बुरा हाल है. कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को बुरी तरह से झकझोर दिया है. लॉकडाउन में लोगों की मानसिक स्थिति भी खराब होने लगी है. प्रियंका भी अपने घर में समय बिता रही हैं. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मनस्थिति के बारे में खुलकर बात की. एक इंटरनेशनल पब्लिकेशन से बात करते हुए प्रियंका ने बताया कि ‘इन दिनों दूसरे लोगों की तरह ही घर में बैठकर घंटों टीवी देख रहीं हूं. दो हफ्ते भी नहीं बीते कि मुझे लगा कि इस समय का सही उपयोग करना चाहिए. कुछ चीजें मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखती हैं. पहला है जीने का खास मकसद. इसलिए मैंने तय किया है कुछ ऐसा करना है जो कुछ खास हो. दूसरा, जिन्हें आप प्यार करते हैं उनके साथ रहना और समय बिताना. अपने लोगों से बात करना, घंटों टीवी से चिपके रहने से बेहतर है. ऐसा करना इस वक्त में काफी हेल्पफुल भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *