जालंधर,(विशाल)- 66केवी टांडा रोड व 132 केवी काहनपुर से चलते 11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर विभिन्न इलाकों में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। 66केवी फीडर के अधीन आते इलाके जीटी रोड, बाईपास, संतोखपुरा, सराभा नगर, न्यू हरदीप नगर, जेएमपी रोड, हरदयाल नगर, खालसा चौंक, न्यू एस्टेट, इंडस्ट्री एरिया, काली माता मंदिर रोड, इंडस्ट्री एरिया, थ्री स्टार कालोनी, केएमवी रोड, अमन नगर के इलाके में बिजली बंद रहेगी।वहीं, दूसरी तरफ 132 काहनपुर फीडर के अधीन आते इलाके इंडस्ट्री एरिया, जेजे कालोनी, धोगड़ी रोड, जीटी रोड के इलाके में बिजली बंद रहेगी। वहीं, फोकल प्वाइंट से चलते 11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर विभिन्न इलाकों में बिजली सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी।बिजली इन इलाकों गुरु अमरदास नगर, बड़ा सईपुर, सैनी कालोनी, दादा कालोनी, इंडस्ट्री एरिया, स्वर्ण पार्क, गदईपुर मार्किट, रंधावा मसंदा, राजा गार्डन, राम विहार, फाजिलपुर बंद रहेगी। पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल ने कहा कि फोकल प्वाइंट, काहनपुर फीडर की मुरम्मत को लेकर इलाकों में बिजली बंद रहेगी। फीडर की मुरम्मत की जा रही है।