नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दूसरी बार रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई अहम मुद्दों पर दिल खोलकर बातें कीं. उन्होंने कहा कि अब उनकी बेटी राहा इतनी बड़ी हो गई है कि मम्मा से सवाल करने लगी है. आलिया ने बताया कि राहा अब पैप्स को पहचानती हैं और उनका अपना रिश्ता भी बन रहा है.
फेस्टिवल के एक सेशन में आलिया भट्ट ने फैंस के सवालों का भी जवाब दिया. आलिया ने कहा कि आज उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता वास्तविकता और ईमानदारी है. एक्ट्रेस ने कहा- ऑडियंस हमेशा असली चीज से जुड़ती है, भले ही उनकी प्रतिक्रिया अलग-अलग हो.
इसकी दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने पूछा, ‘क्या आप कभी पाकिस्तान आएंगी?’ तो आलिया ने बेहद सधे अंदाज में जवाब दिया, ‘मैं वहां जाऊंगी जहां मेरा काम मुझे ले जाएगा.’ यह छोटा-सा जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. पाकिस्तानी यूजर्स ने लिखा, ‘आलिया ने कितनी खूबसूरती से हैंडल किया, लव यू!’.
आलिया ने अपनी बेटी राहा का जिक्र करते हुए कहा, ‘अब राहा की पापराजी के साथ अपनी अलग रिश्ता बन गया है. वह अब इतनी बड़ी हो गई है कि मुझसे पूछती है कि मैं कहां जा रही हूं और कब लौटूंगी.’ उन्होंने बताया कि मां बनने के बाद से उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं और अब उनकी जिंदगी में ऑथेंटिसिटी सबसे ज्यादा मायने रखती है.
ग्लोबल इवेंट्स जैसे कान्स और मेट गाला के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए आलिया ने कहा कि सारा शोर-शराबा खत्म होने के बाद वे अक्सर पजामे में पिज्जा खाती हुई मिलेंगी. अपने शुरुआती दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मैं हर तरफ भाग रही थी, सब कुछ करने की कोशिश कर रही थी. 17-18 साल की आलिया बहुत ज्यादा उत्साही थी, बिल्कुल बिंदास. अब भी मैं उत्साह से भरी हूं, लेकिन तरीका शांत हो गया है. अब हर कदम में इंटेंट होता है. सक्सेस और फेलियर दोनों इंसान को थोड़ा सतर्क बना देते हैं. फिर भी मैं उस 18 साल वाली लड़की को जिंदा रखना चाहती हूं जो बेखौफ थी, जिसे कुछ पता नहीं था कि आगे क्या होगा.’
आलिया ने आगे कहा, ‘मैं चाहे जो हो जाए, हमेशा क्यूरियस रहना चाहती हूं.’ भारत को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर रिप्रेजेंट करने के प्रेशर के सवाल पर बोलीं, ‘यह प्रेशर नहीं, गर्व की बात है.’ आलिया की ये बातें अब वायरल हो रही है.