जालंधर, (विशाल /रोजाना आजतक)-जालंधर पुलिस ने इंडियन ऑयल के टैंकरों से तेल चोरी करने वाले को चोरी करने के सामान सहित हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर एक टीम ने होशियारपुर रोड पर लंम्मा पिंड के पास खाली प्लॉट में दबिश दी। यहां से पुलिस ने तेल निकालने वाला पाइप और कैन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इंडियन ऑयल के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है ताकि मामले की पड़ताल की जा सके।एसीपी नॉर्थ को इस संबंध में सूचना मिली थी कि लम्मा पिंड के नजदीक एक मैरिज पैलेस की बैक साइड खाली प्लॉट में इंडियन ऑयल के टैंकरों से तेल चोरी किया जा रहा है। इसे आगे सस्ते दाम पर बेचा जाता है। इस पर एएसआई स्वर्ण सिंह की अगुआई में पुलिस टीम वहां पहुंची। मौके पर जो दो तेल टैंकर खड़े थे, उनमें लॉक लगा था लेकिन पुलिस को वहां से तेल निकालने का सामान मिला। इसके अलावा 50 लीटर और 20 लीटर के चार-चार कैन बरामद हुए हैं।थाना आठ की पुलिस के मुताबिक रामदास नगर, चौगिट्टी, के रहने वाले ड्राइवर पप्पा को हिरासत में लिया गया है। हालांकि अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।