
जालंधर,(विशाल)-स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने पांच ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी की पहचान संतोषी नगर निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हेरोइन लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर काली सड़क टी पॉइंट पर नाकाबंदी कर दी।इस दौरान शक के आधार पर एक युवक रोका तो उसके तलाशी लेने पर पांच ग्राम हेरोइन मिली। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी खुद भी हेरोइन पीने का आदी है। करीब एक साल से वह हेरोइन का नशा कर रहा है। हेरोइन खरीदने के लिए पैसे कम पड़ने पर उसने हेरोइन की सप्लाई भी शुरू कर दी। उसे रिमांड पर लेकर हेरोइन की सप्लाई देने और लेने वालों के बारे में पता लगाया जाएगा