सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

प्रयागराज, (R.aajtak.com)-Social Media पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अश्लील और अभद्र वीडियो अपलोड करने वाली यूट्यूबर हीर खान (Youtuber Heer Khan) को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज पुलिस ने खुल्दाबाद थाने में यूट्यूबर हीर खान के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया था.
खुल्दाबाद पुलिस ने की कार्रवाई: इसके बाद एसओजी और खुल्दाबाद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर हीर खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. खुल्दाबाद थाने में यूट्यूबर हीर खान से पुलिस पूछताछ कर रही है. यूट्यूब में पोस्ट किए गए वीडियो में हीर खान ने हिंदू देवी-देवताओं के लिए अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया था. यूट्यूब पर डाले गए वीडियो में हीर खान ने 3 मिनट 58 सेकेंड नॉन स्टॉप हिंदू देवी-देवताओं को गालियां भी दी थीं. फिलहाल पुलिस इस मामले में अब आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *