सिरसा , 17 सितम्बर, (पवन शर्मा)- जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने प्रवर पुलिस अधीक्षक/ डी. आई. जी. डॉ. अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज सब इंस्पेक्टर साधुराम की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जमाल के नजदीक से एक नशा तस्कर के कब्जा से 1380 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान सुरेंद्र उर्फ सोनू पुत्र लीलूराम वासी शेरपुरा के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ थाना नाथूसरी चोपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है ।
सीआईए इंचार्ज रविन्द्र कुमार की एक टीम ASI तरसेम सिंह के नेतृत्व में बराये गस्त जमाल चौक पर मौजूद थे कि राजस्थान की तरफ से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल यामहा FZ नंबर HR44K8018 आती दिखाई दी जिसको शक की बिनाह पर काबू करके युवक की पीठ पर लदे पिठु बैग की तलाशी ली तो बैग से 1380 नशीली प्रतिबंधित ट्रामाडोल गोलियां बरामद हुई । जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 16.9.2020 धारा 22/61/85 NDPS एक्ट थाना नाथूसरी चोपटा दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है ।