सीआईए सिरसा की टीम द्वारा नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई 52 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित एक तस्कर काबू गिरफ्तार

सिरसा , 21 सितम्बर (पवन शर्मा)- जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज सब इंस्पेक्टर साधुराम की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव खाजाखेड़ा में एक मकान से हौंडा सिटी कार से 52 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

सिरसा , 21 सितम्बर (पवन शर्मा )
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज सब इंस्पेक्टर साधुराम की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव खाजाखेड़ा में एक मकान से हौंडा सिटी कार से 52 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान नरेश कुमार पुत्र देवराज वासी संगरिया हाल वार्ड नं 3 रानियां हाल खाजाखेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है ।

सीआईए इंचार्ज साधुराम को सीआईए में गुप्त सूचना मिली थी कि खाजाखेड़ा गांव में नरेश कुमार भारी मात्रा में चुरा पोस्त लेकर आया हुआ है । चुरा पोस्त कार की डिग्गी में भरा हुआ है । सूचना मिलने पर तुरंत ASI तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और श्री संजय कुमार DSP साहब को मुखबरी बारे सूचित किया गया । सीआईए टीम ने DSP साहब के साथ गांव खाजाखेड़ा में उक्त मकान पर रेड की तो मकान के अंदर काले रंग की हौंडा सिटी कार नंबर DL3CAK 9062 खड़ी दिखाई दी जिसके पास एक युवक खड़ा था सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया । DSP साहब की हाजिरी में कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी से प्लास्टिक के 3 कट्टे बरामद हुए । सीआईए टीम ने तीनों प्लास्टिक कट्टों की तलाशी ली तो तीनों कट्टों में 52 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ ।

जिस पर आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 21.9.2020 धारा 15.61.85 NDPS एक्ट थाना सदर सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *