जालंधर,(विशाल)-शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने दलितों के मुद्दों को लेकर मंगलवार को शहर में 20 जगह पर धरने दिए। अलग-अलग स्थानों पर हुए दोनों में जिला अकाली दल के प्रधान समेत बड़े नेता शामिल हुए और पंजाब सरकार वर्ग दलित विरोधी नीतियां बनाने का आरोप लगाया। सबसे पहले खुरला किंगरा में धरना हुआ। इसके बाद नकोदर चौक कंपनी बाग चौक समेत अलग-अलग जगह जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नन शामिल हुए।इस दाैरान खुरला किंगरा में सर्कल प्रधान अमरप्रीत सिंह मोंटी ने कहा कि पंजाब सरकार दलित विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप जारी नहीं कर रही है जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। पंजाब सरकार ने बड़ी गिनती में नीले कार्ड रद्द कर दिए थे जिससे लॉकडाउन के दौरान ही गरीबों को रोजी-रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ा। जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण ने कहा कि कैप्टन सरकार की नीतियां दलित विरोधी हैं और इसका डटकर विरोध किया जाएगा