जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक)- अमृतसर से शुरू हुआ शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल का किसान मार्च जालंधर पहुंच गया है। जालंधर के रामा मंडी में किसान मार्च के स्वागत में शामिल होने के लिए पहुंचे अकाली नेताओं और सुखबीर बादल के सुरक्षाकर्मियों में धक्का-मुक्की हो गई। किसान मार्च मोहाली जा रहा है और वहां से अकाली दल के प्रधान एवं प्रमुख नेता चंडीगढ़ में राज्यपाल को मेमोरेंडम देखकर कृषि कानून को रद करने की मांग करेंगे।रामा मंडी चौक के पास जब अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल का काफिला पहुंचा तो अकाली नेता कमल सिंह भाटिया और उनके साथी सुखबीर बादल के पास पहुंचने की कोशिश करने लगे, जिससे उनकी सुरक्षा में लगे मुलाजिमों से धक्का-मुक्की हो गई। जालंधर से अकाली नेता किसान मार्च में शामिल हो गए हैं और मोहाली तक जाएंगे। इसके दौरान बाठ कास्टल सल में पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ ने सुखबीर सिंह बादल का स्वागत किया और काफिले में शामिल हो गए