शहर की थोक मार्केट अटारी बाजार अब दीपावली तक सात दिन लगातार खोला जाएगा होलसेल जनरल मर्चेंट एसोसिएशन ने लिया फैसला

जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक)-शहर की थोक मार्केट अटारी बाजार अब दीपावली तक सात दिन लगातार खोला जाएगा। यह फैसला दी होलसेल जनरल मर्चेंट एसोसिएशन की शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान लिया गया। एसोसिएशन के चेयरमैन तरसेम जैन तथा प्रधान राजेश कपूर व राजेश कोहली ने बताया कि त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। नवरात्र के बाद यह सीजन यौवन पर होगा। कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार की हिदायतों के मुताबिक रविवार को बाजार बंद रखा जाता रहा है। सरकार के नए आदेशों के बाद कारोबार को नए सिरे से पटरी पर लाने के लिए यह फैसला किया गया है।अनलॉक-5 में पंजाब सरकार द्वारा रविवार का कर्फ्यू बंद कर देना के बाद से अब दुकानदार रविवार के दिन भी दुकानें खोल सकते हैं। निर्देशों के मुताबिक यहां पर शारीरिक दूरी तथा स्वच्छता नियमों की पालना करना अनिवार्य है। जिसके तहत होलसेल जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के फैसले के बाद अब पंजाब की प्रसिद्ध तथा जिले की एकमात्र होलसेल मार्केट अटारी बाजार लगातार सात दिन खोली जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ भरत डाबर, राकेश बाहरी, रोहित बाहरी तथा गुरप्रीत सिंह मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *