जालंधर, (विशाल)-कोरोना वायरस महामारी के चलते जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद शनिवार को पूर्ण रूप से कफ्र्यू लगाया गया है। शहर के मुख्य बाजार, गली व सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें भी बंद पड़ी है और लोग भी अपने घरों में रहकर कोरोना संक्रमण की चेन की तोड़ने में प्रशासन का साथ दे रहे है। सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत सोमवार से शुक्रवार तक शाम सात से सुबह पांच बजे तक कफ्र्यू तथा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शाम 6.30 बजे बंद करने के निर्देश दिए हैं।
इसी तरह शनिवार व रविवार को जरूरी वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए है। सरकारी व गैर सरकारी विभागों के ऑफिसों में 50 प्रतिशत स्टाफ रखने के आदेश दिए है। यह आदेश 22 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक लागू रहेगा