जालंधर, (विशाल)- अवतार नगर निवासी हैंडटूल फैक्ट्री मालिक राजेश विज के बेटे अंशुल विज से एक युवक डरा धमकाकर मोबाइल छीनकर ले गए। थाना पांच की पुलिस को दी शिकायत में राजेश विज ने बताया कि बेटा किसी काम से दोपहर ढाई बजे बस्ती नौ से निकल रहा था। इस दौरान वहां एक व्यक्ति ने उसकी बाइक रोकी और कहा कि वह उसकी बाइक को टक्कर मारकर आया है और उसका मडगार्ड टूट गया है। वह व्यक्ति उनके बेटे को डरा धमकाकर वीर बबरीक चौक की तरफ ले गया। उसने जब अपने पिता से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया तो वो उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मोबाइल छीनने वाला कैद हो गया है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।