जालंधर ,(विशाल)- वीकेंड पर फिर से ठंड ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक न्यूनतम तापमान 1.05 डिग्री सेल्सियस रहा। भले ही दोपहर में धूप खिली और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंचा, लेकिन शाम ढलते ही फिर से शीतलहर ने जिले को अपनी चपेट में ले लिया। यह पहला अवसर है जब जिले में इस तरह तापमान लुढ़का है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 21 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर भी जारी रहेगा।वीकेंड पर लोग परिवार सहित खरीदारी करते हैं, लेकिन रिकार्डतोड़ ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है। ठंड के कारण शनिवार को लोग घरों में ही रहे। इसका असर कारोबार पर पड़ा। ठंड के कारण बाजारों में दिनभर ग्राहकों का टोटा रहा। शहर के अधिकतर बाजारों में दुकानदार अलाव के सहारे ठंड से बचते रहे