विधायक राजेंद्र बेरी ने सड़कों की रिपेयर का काम करवाया शुरू

जालंधर,(विशाल) विधानसभा हलका जालंधर सेंट्रल के विधायक राजेंद्र बेरी एवं स्ट्रीट लाइट कमेटी नगर निगम जालंधर की चेयरमैन एवं काउंसिल अमनदीप कौर मुल्तानी ने मेयर जगदीश राज राजा के साथ मिलकर 65 लाख की लागत से गुरदेव सिंह एंक्लेव एवं गुलमर्ग एवेन्यू में सड़कों की रिपेयर का कार्य शुरू कराया है। इस मौके पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के महासचिव गुरनाम सिंह मुल्तानी विशेष तौर पर उपस्थित थे।विधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि पार्षद मनदीप कौर मुल्तानी की तरफ से इलाके के विकास के लिए जितनी भी योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्हें तुरंत फंड मुहैया करवाया जाएगा। इस मौके पर प्रधान राजिंदर सिंह, रिटायर्ड डीएसपी तरसेम सिंह, कंवलजीत सिंह संधू, जंग सिंह मुल्तानी, अमरजीत सिंह, साहिब सिंह, सतनाम सिंह, अजय कुमार, जोशी एवं श्रीवासन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *