जालंधर, ( विशाल /रोजाना आजतक)-पंजाब का पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल बर्ल्टन पार्क में बनाने का काम शुरू हो गया है। विधायक बाबा हैनरी ने बुधवार सुबह नई इमारत के निर्माण के लिए पुराने स्ट्रक्चर को गिराने का काम शुरू करवाया। विधायक ने यह शुरुआत पौधरोपण के साथ की। यहां पर कई सालों से बंद पड़ी बिल्डिंग को गिराने के बाद करीब 15 दिन बाद नई बिल्डिंग का निर्माण शुरू होगा।विधायक बाबा हैनरी ने बताया कि स्कूल में कंप्यूटर वेब साइंस लैब ऑडिटोरियम पार्किंग किचन और डिजिटल लाइब्रेरी का इंतजाम होगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल से नई बिल्डिंग में पढ़ाई शुरू होगी और गांधी कैंप राम नगर और आसपास के इलाकों के सरकारी स्कूलों के बच्चों को यहां शिफ्ट किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पूरा स्ट्रक्चर प्राइवेट स्कूलों से बेहतर होगा और बच्चाें को बेहतर शिक्षा देंगे। इससे लोगों पर वित्तीय बोझ भी कम पड़ेगा। उन्होंने बताया कि स्कूल के साथ ही बर्ल्टन पार्क की दाे एकड़ जमीन खेल मैदान के लिए रखी जाएगी। इसमें फिजिकल एजुकेशन पर जोर रहेगा ताकि बच्चे स्वस्थ रहें।इस अवसर पर प्रिंसिपल कुमुद कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी हरिंदर पाल सिंह, पार्षद सरफाे देवी, अंजलि भगत ,गौरव मागाे, लक्की अादि मौजूद रहे।