जालंधर, (विशाल /रोजाना आजतक)- शहर के विभिन्न वाल्मीकि संगठनों ने रविवार को हाथरस मामले के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस संबंध में जीटी रोड पर हुई बैठक में भगवान वाल्मीकि वेलफेयर कमेटी पंजाब, पंजाब युद्ध वाल्मीकि सभा, सेंट्रल वाल्मीकि महासभा व विश्व भगवान वाल्मीकि धर्म समाज संगठन के सदस्य शामिल हुए। इससे पहले हाथरस में जान गंवाने वाली युवती की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।सोमा गिल, मनीष गिल और रिक्की लूथर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खौफनाक घटना होने के कई दिन बाद भी दोषियों पर कार्रवाई न किए जाने से एससी/बीसी और अल्पसंख्यकों के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार की मानसिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश भर में वाल्मीकि भाईचारे ने इस मामले को लेकर रोष जताया है। इसके बावजूद सरकार ने मामले को लेकर चुप्पी साधी हुई है। सागर सहोता, राजेंद्र सभरवाल और रॉकी मनचंदा ने दोषियों पर कार्रवाई के साथ-साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी। इस दौरान वाल्मीकि भाईचारे ने यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।इस मौके पर मोहित कल्याण, साजन संगर, करण थापर, अरविंद सिंह, बक्शीश नाहर, शाहरुख सहोता, चिंकू सहोता, अनुराग शर्मा, कुणाल सहोता, सोनु गिल, विशु सभरवाल, हनी गिल, गुरमीत, बल्लू हंस, राजीव लूथर, रोशी लूथर, नन्नू बाबा, गामा, लाला, सोनू नाहर, रोहित सभरवाल, मधुर चोपड़ा, शुभम, गगन गिल, जतिन, राजन, मनीष कल्याण मौजूद थे।