जालंधर, (विशाल)- मकसूदां पुलिस ने शहर भर में घूमकर सड़क किनारे या पुल के नीचे सोने वाले लोगों के मोबाइल चुराने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे तीन मोबाइल बरामद किए हैं। मकसूदां थाने के एएसआइ योगराज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अड्डा राउवाली में मोबाइल चुराने वाला आरोपित खड़ा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान मूल रूप से शाहकोट के चीमावाला रोड रहने वाले संदीप कुमार उर्फ विशाल के रूप में हुई। वह अभी मकसूदां के भीम नगर में रह रहा है। तलाशी लेने पर उससे तीन फोन मिले। पूछताछ में उसने बताया कि एक मोबाइल उसने अड्डा रायपुर बल्लां, दूसरा लम्मा पिड पुल के नीचे से और तीसरा मोबाइल ट्रांसपोर्ट नगर से चुराया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है