लाखों रुपये कीमत की 45 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार दो व्यक्ति काबू

सिरसा,(पवन शर्मा)-जिला भर में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिहं के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने कार सवार दो हेरोइन तस्करो को लाखों रुपए की हेरोइन के साथ काबू किया है । सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए डिंग मोड़ क्षेत्र से कार सवार दो व्यक्तियों को लाखों रुपए की 45 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधूराम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रेम कुमार पुत्र भगवान दास निवासी खैरपुर सिरसा व राजेश कुमार पुत्र प्रेम नाथ निवासी किर्ती नगर सिरसा के रूप में हुई है । उन्होने बताया की पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगो के खिलाफ डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । इस संबंध मे उन्होने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान डिंग मोड़ NH-9 पर मौजुद थी । इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही कार में सवार लोगों ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार को रोक कर कार में सवार दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जा से 45 ग्राम हेरोइन हेरोइन बरामद हुई । उन्होने बताया की बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये आंकी गई है । प्रारंम्भिक पूछताछ में पता चला है कि । यह हेरोइन आरोपियों द्वारा दिल्ली से लाई गई थी और सिरसा क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *