लम्मा पिंड फ्लाईओवर पर तेल के टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार एयरबैग खुलने से बची पिता-पुत्र की जान

जालंधर, (विशाल)-जालंधर में मंगलवार दोपहर लम्मा पिंड फ्लाईओवर पर तेल के एक टैंकर और एक तेज रफ्तार ब्रीजा कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। पहियों समेत बाकी कई हिस्से इधर-उधर बिखर गए। गनीमत रही कि ऐन वक्त पर एयरबैग खुल गए और कार सवार पिता-पुत्र की जान बच गई। इस हादसे के बाद करीब एक घंटे तक जालंधर-अमृतसर हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा।घटनास्थल पर खड़ा तेल का टैंकर, जिससे टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की सूचना मिलने के तुरंत ही थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस और हाईवे पैट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में सवार महेंद्र सिंह और पुत्र हरप्रीत सिंह को एक निजी अस्पताल में ले जाकर दाखिल करवाया। इसके अलावा क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को साइड पर करवाकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया गया।इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसके पहियों समेत बाकी कई हिस्से इधर-उधर बिखर गए। गनीमत रही कि ऐन वक्त पर एयरबैग खुल गए और कार सवार पिता-पुत्र की जान बच गई। इस बारे में मौके पर पहुंचे एएसआई जसविंदर सिंह ने कहा कि घायलों के बयान दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *