लुधियाना, (रोजाना आजतक)-आज यूथ ब्लड डोनर एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसाइटी लुधियाना की तरफ से मनप्रीत सिंह मनि दी याद विच एक महान खुन दान शिविर लगया गयाl जिस में मुख्य मेहमान पंजाब युवा विकास बोर्ड के जिला कोऑर्डिनेटर श्री नितिन टंडन जी पौंछे ऊना ने बातया ये जो ब्लड कैंप आज लगाया गया वो हमारे छोटे भाई सवर्गीया मनप्रीत सिंह (मनी )की याद मैं लगया गये और इस कैंप मैं बहुत युथ भाई बहन ने अपना खून देकर इक श्रद्धांजलि दी टंडन ने बातया मनप्रीत मनी इक खुद बहुत अच्छे इन्सान थे हर वख्त लोगो की सेवा मैं हाजिर रहते थे जब भी कोई जुर्रत मंद उनको फ़ोन करता था वो उनकी सेवा मैं हाजिर जाऊर होता था 27साल की उम्र मैं मनी ने खुद 30बार अपना ब्लड दान दिया ऐसे मैं युथ ब्लड डोनर की टीम को मनप्रीत मनी के जाने से जो कम्मी हुई है वो कभी नहीं पूरी हो सकती और नितिन टंडन ने सारे मेंबर का सुक्रिया भी किया जिनो ने वहां पर अपना खून देकर मनप्रीत मणि को सच्ची श्रदांजलि दी कैंप मैं मूजद नितिन कुमार कुमार प्रिंस पंकज गोपाल सिंह एडवोकेट आतिश कुमार और अन्य लोग मौजूद थे