सिरसा, 01 अक्तूबर (पवन शर्मा)- प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास व परंपरागत हुनर के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएं जिससे युवा अपने हुनर में दक्षता हासिल कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं तथा स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से कर सकेंगे और दूसरों को भी रोजगार दे सकेंगे। सिरसा के गांव पन्नीवाला मोटा में हरियाणा का पहला मॉडल स्किल सैंटर आज दूसरे जिलों के लिए मिसाल बना हुआ है। इस सैंटर में चार जॉब रोल के माध्यम से युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार ट्रैंड किया जाता है। इस मॉडल स्किल सैंटर में 220 युवा विभिन्न ट्रेडों में ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं। मुख्यत: रुप से स्किल सैंटर में क्रॉफ्ट बेकर, सैंपलिंग टेलर असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशयन तथा वेयरहाउस पैकर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि हरियाणा के पहले मॉडल स्किल सैंटर का उद्घाटन इसी वर्ष मार्च माह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया था। प्रदेश सरकार द्वारा जिला को दी गई इस सौगात से युवाओं को अपने घर के नजदीक ही विभिन्न विधाओं में न केवल दक्षता हासिल करने का अवसर मिलेगा बल्कि जिला में ही रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्किल डिवेलपमेंट मिशन को बढ़ावा देने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ मिशन का उद्देश्य युवाओं का स्किल डिवेलपमेंट की ओर ध्यान केंद्रित करना है क्योंकि आज सभी तरह के उद्योगों में स्किल डिवेलपमेंट की अत्यंत आवश्यकता है। जिला स्तर पर स्किल डिवेलपमेंट की जरुरत के मुताबिक योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है और युवाओं को रोजगार व प्रशिक्षण उद्योग में ही दिए जाएं इसके लिए अन्य औद्योगिक संस्थानों के साथ एमओयू भी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अप्रेंटिस शिप एक्ट के मुताबिक प्रत्येक ऐसा उद्योग जिसमें कामगारों की संख्या 30 से अधिक है उसे 2.5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक अप्रेंटिस लगाने हैं, इसी प्रकार उद्योग मित्र स्किम के तहत उद्योगों में स्किल डिवेलपमेंट प्रशिक्षण का प्रावधान किया जाएगा और ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर को उचित वजिफा भी दिया जाएगा।
बॉक्स
स्किल सेंटर में चार जॉब रोल के तहत दिया जाता है प्रशिक्षण
प्राचार्य राजकीय औद्योगिक संस्थान सिरसा लालचंद रिवाडिय़ा व डिस्ट्रिक स्किल कॉर्डिनेटर देशपाल ने बताया कि मॉडल स्किल सेंटर में मार्च माह में विभिन्न जॉब रोल के तहत प्रशिक्षण शुरु किया गया था लेकिन कोविड-19 के दृष्टिïगत कक्षाएं नहीं लग पाई। अब अनलॉक के दौरान युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। मॉडल स्किल सैंटर में चार कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिनमें क्राफ्ट बेकर, वेयर हाउस पैकर, सैंपलिंग टेलर व सहायक इलैक्ट्रशियन शामिल हैं। इन सभी कोर्स में तीन से चार महीने के अवधि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां से कोर्स पूरा करने उपरांत युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे। कोर्स करने के बाद स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकता है, इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन का लक्ष्य युवाओं को उनकी दक्षता के अनुसार कौशल बना कर रोजगार के अवसर सृजित करना है।
फोटो कैप्शन : 01 से 02