युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत जिले के हर कोने तक पहुंचेगा नशा मुक्ति अभियान

जालंधर, (संजय शर्मा)- पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ मुहिम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध ‘के तहत पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर सिंह ने आज वार्ड नंबर 42, 43 और 44 में वार्ड डिफेंस कमेटियों के साथ मीटिंग करते हुए उन्हें नशे के खिलाफ डटकर काम करने और नशा मुक्ति का संदेश घर-घर तक पहुंचाने की अपील की।

कैबिनेट मंत्री, जिनके साथ जिला योजना समिति के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह भी थे, ने कहा कि राज्य से नशों के उन्मूलन के लिए पंजाब सरकार नशा तस्करों पर नकेल कसने और नशा करने वालों के पुनर्वास के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 86 नशा तस्करों की अवैध सम्पत्तियों को ध्वस्त करने के अलावा मुठभेड़ के माध्यम से 75 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब में ‘नशा मुक्ति यात्रा’ की ऐतिहासिक शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से 15 हजार से अधिक गांवों और वार्डों में जन जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 351 गांवों में ग्राम सभाओं और लोगों की भागीदारी से यह आंदोलन और मजबूत होगा।

उन्होंने वार्ड डिफेंस समिति के सदस्यों को सतर्क रहने तथा वार्डों की निगरानी करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी नशा तस्कर उनके वार्ड में यह काला कारोबार न कर सके। उन्होंने कहा कि यदि वार्ड में कोई भी व्यक्ति नशा बेचता या तस्करी करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।

कैबिनेट मंत्री ने समिति के सदस्यों को उन लोगों की मदद करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जो नशा छोड़कर सामान्य जीवन में लौटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के साथ दयालुता से पेश आना चाहिए तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जानी चाहिए।

उन्होंने समाज के हर वर्ग से नशे के खिलाफ इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि जल्द ही हम इस लड़ाई में विजयी होंगे और पंजाब को नशा मुक्त और रंगला पंजाब बनाएंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने नशा मुक्ति शपथ भी दिलाई, जिसमें हजारों लोगों ने नशा न करने, नशा न करने देने, नशा बेचने वालों और नशा तस्करों की मदद करने वालों का विरोध करने तथा पंजाब को पुनः रोशन, सुरक्षित और नशा मुक्त बनाने की शपथ ली।

 

डा. हरिंदर सिंह ने नशे के आदी लोगों के इलाज और पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की मदद के लिए जिला नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 0181-2911969 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर पार्षद रोमी वधवा, सुनीता टिक्का व राज कुमार राजू, नशा मुक्ति यात्रा प्रभारी कमल लोच आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *