जालंधर (विशाल ) मॉडल टाउन डंप पर सिर्फ दो वार्ड को छोड़कर किसी अन्य वार्ड का कूड़ा डंप पर नहीं आने दिया जा रहा। लगातार दूसरे दिन केवल विहार और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग डंप के आगे पहरा देते रहे ताकि कोई भी कूड़ा न फेंक सके। डंप पर सिर्फ वार्ड नंबर 28 और वार्ड नंबर 31 का कूड़ा ही आने दिया जा रहा है वार्ड नंबर 31 की पार्षद हरशरण कौर हैप्पी भी लोगों के साथ डंप पर ही मौजूद रहे और दूसरे वार्डों से आने वाले कूड़े को डंप पर नहीं फेंकने दिया। इसे लेकर पार्षदों में टकराव की आशंका भी बनी हुई है। वार्ड नंबर 29 से पार्षद परमजीत कौर बागड़ी और उनके पति अमरीक बागड़ी ने चेतावनी दी है कि वह डंप पर पहरा दे रहे लोगों का विरोध करेंगे। वार्ड नंबर 30 से पार्षद पवन कुमार ने भी मॉडल टाउन डंप पर कूड़ा न फेंके जाने पर नाराजगी जताई है। निगम इसके हल के लिए नई जगह तलाश कर रहा है, जहां पर कूड़ा फेंका जा सके। पार्षद अरुणा अरोड़ा के वार्ड नंबर 27 का कूड़ा भी रोका गया है। नगर निगम की हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी ने मॉडल टाउन डंप बंद करके दो जगह नया डंप पर शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। एक नई साइट का पार्षद अरुणा अरोड़ा विरोध किया था, जिसके बाद से पार्षदों की आपसी राजनीति तेज हो गई