पंजाब में कोरोना के आंकड़े देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर कर्फ़्यू लगा दिया है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के कोरोना से बुरी तरह प्रभावित शहरों जालन्धर, लुधियाना और पटियाला में शनिवार से रात का कफ्र्यू फिर से लागू कर दिया है। ये कफ्र्यू रात के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक का रहेगा। जिसके चलते सभी जिलो की पुलिस को सख्ती से लागू करवाने के आदेश दिए है।