जालंधर, (विशाल)- मदन विहार इलाके में लगाए जा रहे मोबाइल टावर के खिलाफ कालोनी के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इलाके के लोगों ने इस टावर को लेकर निगम कमिश्नर को मांगपत्र देकर इसका निर्माण रोकने की मांग करने का फैसला लिया है। इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान राजेश बब्बर ने कहा कि पहले भी यहां पर टावर लगाने का प्रयास किया गया था। कालोनी के लोगों द्वारा विरोध करने के बाद काम रोका गया। अब नए सिरे से इस टावर को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी।कालोनी निवासी प्रेम कुमार ने कहा कि इलाके में पिछले लंबे समय से सड़क निर्माण का काम नहीं हो सकता है। बारिश के दिनों में परेशानी बढ़ जाती है। टूटी सड़क व उसपर पड़े गड्डों में पानी भर जाता है। जो कई दिनों तक यथावत रहता है। इसके लिए विधायक सुशील रिंकू व डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी को मिलकर समाधान निकाला जाएगा। कालोनी में कबाड़ के गोदाम बने हुए है। जहां पर दिन भर वाहनों में सामान लादकर आते है। इसे भी हटाने के लिए प्रयास करना होगा। इस अवसर पर राजन कुमार, कैलाश चौधरी, संजीव कुमार, अशोक कुमार, संजय, प्रेम कुमार, मलकीत सिंह, गुरप्रीत भाटिया, रोहित मौजूद थे