जालंधर,(विशाल ) केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि सुधार कानून के विरोध में पंजाब की मंडियां बंद करने की घोषणा महज अफवाह साबित हुई है। किसान आंदोलन को लेकर ना तो जिले की थोक और रिटेल सब्जी मंडी बंद हुई तथा ना ही नई दाना मंडी को बंद किया गया है। इससे पहले 24 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक मंडियां बंद रखने की घोषणा की अफवाह फैलाई गई थी। इसके बाद शहर के लोगों में यह बात चर्चा का विषय बन गई थी। लोग एक-दूसरे से सब्जी मंडी आदि बंद होने के एलान की बातें करने लगे थे। हालांकि अब विभिन्न मंडियों के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि ये बातें अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं।इस बारे में थोक सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंदर बत्रा शैंटी बताते हैं कि मंडियां बंद रखने को लेकर कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि आढ़ती भाई किसानों का इस आंदोलन में समर्थन तो करते हैं, लेकिन फिलहाल मंडियां बंद करने को लेकर कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए मंडियां खुली रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा, उन्हें माल बेचने में दिक्कत तो होगी। साथ ही आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।