भाजपा ओबीसी मोर्चा ने कैप्टन सरकार का फूंका पुतला

जालंधर, (विशाल)- पंजाब में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले को लेकर वीरवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा ने चार विधानसभा हलकों में कैप्टन सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा के निर्देश पर ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान एडवोकेट दविंदर सिंह डिंपी लुबाना ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। डिंपी लुबाना ने कहा कि कोविड-19 के सरकारी आदेशों का पालन करते हुए सभी जगहों पर पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि जालंधर सैंट्रल विधानसभा में कंपनी बाग चौक, जालंधर नार्थ विधानसभा में मकसूदां, जालंधर कैंट विधानसभा में डिफैंस कालोनी तथा जालंधर वैस्ट विधानसभा में बाबू जगजीवन राम चौक में कैप्टन सरकार के पुतले जलाए गये। उन्होंने आरोपी लगाए कि सरकारी लापरवाही के कारण करीब 130 लोगों को जहरीली शराब पीने से अपनी जान गंवानी पड़ी है। एडवोकेट डिंपी लुबाना ने कहा कि पंजाब में शराब की अवैध बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब तो जहरीली शराब तक बेची जा रही है। राज्य की जनता कैप्टन सरकार से तंग आ चुकी है। इसलिए अब आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ललित बब्बू, करमजीत परमार, राज कुमार राजू, बलविंदर सिंह, अरुण कुमार, काला प्रधान, मोहित कश्यप, बोबी कश्यप, गुरसिमरन सिंह, रवी कनोजिया, सुकजिंदर सिंह हीरा, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *