जालंधर, (विशाल)- रविवार को संत नगर में अपने पति के साथ बाइक पर जा रही महिला का पर्स छीनकर बाइक सवार दो लुटेरे फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद कई लोग झपटमारों के पीछे भागे लेकिन वह हाथ नहीं आए। स्नैचरों का शिकार बनी महिला का पति भी अपनी बाइक लेकर लुटेरों के पीछे भागा पर उन्हें पकड़ने में नाकाम रहा। देर शाम तक पुलिस को शिकायत देने के लिए कोई नहीं पहुंचा था थाना पांच के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि फिर भी इलाके के सीसीटीवी कैमरा चेक करवाए जाएंगे। शिकायत मिलने पर बनती कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद चोरी और झपटमारी की वारदातों में भी बढ़ोतरी हुई है।