बस्ती शेख सतरा मोहल्ला निवासी पानी समस्या से प्रेशान

जालंधर, (संजय शर्मा)-बस्तीशेख वार्ड 44 सतरा मोहल्ला के निवासी लगातार दो दिनों से पानी ना मिलने के कारण प्रेशान हैं। इलाका वासियों न बताया कि पिछले साल भी मोटर खराब होने के कारण पानी के लिए तरसना पड़ा था। वहीं हाल दो दिनों से हुआ है। भोजन पकाने के लिए बूंद पानी तक नहीं है। रकरोना वाईरस के कारन बच्चें घर पर है। दो दिनों से नहाने तक की पानी नहीं है। प्रशासन समस्या को हल करने में असमथ नजर आ रहा है। पार्क के पास तो पानी की टैंकर मंगवा कर रख गया है। पर गलियों में लोक कहा जाएं। इससे इलाका पूर तरह से प्रेशान है। यहां वता दे कि यह इलाका डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंह बंटी के बिलकूल नजदिक हैं।
क्या कहना है कि वार्ड पार्षद का
जब इस समस्या के बारे में बात करनी चाही तो पार्षद हरसिरनजीत सिंह बंटी के पीए भंडारी नामक व्यक्ति का कहना था कि मोटर उतार कर ठीक करवाने के लिए भेजा गया है। शायद शाम तक पानी आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *