गुरुवार को फिट इंडिया डायलॉग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से फिटनेस और उनके रूटीन को लेकर बात की। इस दौरान विराट कोहली ने दिल्ली के छोले भटूरे और यो-यो टेस्ट के बारे में भी बताया। यह कार्यक्रम दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया गया, जिसमें विराट दुबई से जुड़े। विराट आईपीएल-2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने अगले मैच के लिए फिलहाल दुबई में हैं।