जालंधर,(विशाल )-पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने विधायक राजिंदर बेरी की कस्टडी में कथित तौर पर सरकारी राशन मिलने के मामले में केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि राशन चोरी का है या अधिकारियों ने विधायक को दिया है।बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री कालिया और भाजपा प्रवक्ता महेंद्र भगत ने कहा कि भाजपा पहले ही है आशंका जाहिर कर चुकी थी कि राशन वितरण में गड़बड़ी हो रही है। अब इसके सबूत भी सामने आ गए हैं। कालिया ने कहा कि विधायक किसी भी तरह से सरकारी मुलाजिम नहीं होता और उसकी कस्टडी में सरकारी राशन होना अपने आप में ही अपराध है। विधायक के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए और जिन भी फूड सप्लाई अफसरों ने यह राशन विधायक तक पहुंचाया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो।पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकारी राशन केंद्र सरकार ने भेजा था और यह लॉकडाउन में ही वितरित किया जाना था। यह अब तक वितरित नहीं हुआ और इससे साबित होता है कि लोगों तक राशन ना पहुंचने के आरोप सही हैं। उन्होंने कहा कि अब बरसात शुरू हो गई हैं ऐसे में यही आशंका है कि जो राशन नहीं बांटा गया वह खराब हो सकता है