करतारपुर, सिविल अस्पताल करतारपुर के डॉक्टरों व स्टाफ ने पूर्व पार्षद मंजीत सिंह के खिलाफ वीरवार को प्रदर्शन किया। अस्पताल प्रशासन ने उक्त लोगों की तरफ से किए अभद्र व्यवहार, धमकियां देने व अस्पताल में गुंडागर्दी करने के संबंध में डीएसपी परमिंदर सिंह को मांगपत्र सौंप कार्रवाई करने की मांग की। सिविल अस्पताल के एसएमओ, डॉक्टरों व अन्य स्टाफ ने पूर्व पार्षद मंजीत सिंह की तरफ से लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए बिना वजह अस्पताल का माहौल खराब करने के रोष स्वरूप प्रदर्शन किया। एसएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अस्पताल में सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए काम किया जा रहा है। डीएसपी परमिंदर सिंह ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।