कालांवाली, (पवनशर्मा)-कोरोना वायरस के चलते मास्क न पहनने वालो के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है प्रशासन के आदेशानुसार कालंावाली थाना प्रभारी सत्यावान शर्मा ने टीम के साथ विशेष अभियान चलाकर ओढां कैंचियो, देसू मलकाना रोड पर, रेलवे फाटक के पास, गदराना रोड पर बिना मास्क पहने लोगों केचालान काटे गये। थाना प्रभारी सत्यावान शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक व उपमंडल अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत एसआई सुरेश कुमार, यातायात प्रभारी शकरूदीन खान, अरविंद्र सिंह व प्रदीप कुमार ने शहर में विभिन्न स्थानों पर नाका लगाकर कानून की पालन न करने व बाईक पर बिना मास्क लगाए घूम रहे व बिना मास्क लगाए वाहन चालकों के चालान काटे गए। इसके इलावा ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वाले लोगों के चलान काटे। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि प्रशासन के निर्देशानुसार प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है। जो भी बिना मास्क पाया गया उनके चालान काटें जाएगें।