परीक्षा देने के लिए सेंटरों में मास्क व गलव्स पहनकर पहुचे विद्यार्थी

जालंधर, (विशाल/रोजाना आजतक)-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट की परीक्षा रविवार दोपहर दो बजे शुरु हुई कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए विद्यार्थियों ने मॉस्क पहनने के साथ-साथ हाथों में गलव्स पहने हुए थे परीक्षा केंद्रों में अनाउंसमेंट के जरिए छात्रों की एंट्री हो रही थी और छात्र सेंटर के अंदर पानी की बोतल साथ लेकर जा रहे थे सिक्योरिटी गार्ड ने एतियात तौर पर विद्यार्थियों की चेकिंग के दौरान फेस मास्क पहना हुआ सेंटर में एंट्री करने से पहले विद्यार्थियों के शरीर का तापमान चेक किया जा रहा साथ हे साथ एक विद्यार्थी से दूसरे विद्यार्थी के बीच शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा था जिले के छह हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। स्कूलों व कालेजों में छह सेंटर बनाए गए है। नीट की परीक्षा पुलिस डीएवी, एपीजे स्कूल, एचएमवी, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फॉर गलर्स, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, छोटी बारादरी, एमआर इंटरनेशनल स्कूल, आदमपुर में बने सेंटर में हो रही है। कोविड-19 वायरस की गंभीरता को देखते हुए एनटीए की गाइडलाइन को विद्यार्थी मान रहे है। फिलहाल स्कूलों व कालेजों में बने परीक्षा केन्द्र को पहले ही सैनिटाइज किया गया था। विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र में इंट्री करने के लिए अलगअलग समय दिया गया था ताकि एक ही समय में विद्यार्थी एकत्रित ना हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *