नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की नेआल इंडिया रेलवे फैडरेशन के आह्वान पर किया प्रदर्शन

जालंधर,(विशाल/रोजाना आजतक)-नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की तरफ से आल इंडिया रेलवे फैडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। उनका कहना है कि वे एआईआरएफ को फैसले का समर्थन करते हुए आंदोलन में भाग लेंगे। तरसेम लाल ने बताया कि बोनस की फाइल काफी दिनों से वित्त मंत्रालय को भेज दी गई थी, मगर सरकार द्वारा अभी तक बोनस की घोषणा नहीं की है।उन्हाेंने कहा कि इससे सरकार की मंशा स्पष्ट रूप से जाहिर हो रही है। कर्मचारियों को लंबे संघर्ष के बाद बोनस प्राप्त किया है। कई कर्मचारी अपना बलिदान दे चुके हैं, उनको यूं ही व्यर्थ नहीं जाने देंगे। एआइआरएफ के आह्वान पर 22 अक्टूबर को पूरे देश में रेल का चक्का जाम किया जाएगा। सरकार द्वारा कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है, डीए का फ्रीज करना, निगमीकरण करना, निजीकरण करना यह सब सरकार की मंशा को जाहिर करता है।इस मौके पर भूपिंदर सिंहस गुरप्रीत सिंह, मनोज कुमार, बलराज, उदय भान, अमित कुमार, केवल कुमार, राज कुमार, किशन पाल, अशोक सैनी, अनंत राम, गुरबख्श कौर, सुरिंदर कुमार, धर्मेंद्र वर्मा, चरणजीत, आनंद कुमार, विरेंदर नरवारिया, रवि रंजन, मेजर सिंह, सलिंदर लाल, अनिल कुमार व रोहित कुमार आदि माैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *