नवजात शिशुओं व माताओं में इनर व्हील क्लब ने वितरित किए 10 बैग

सिरसा, (पवन शर्मा)-इनर व्हील क्लब सिरसा की प्रधान इन्द्रा खुराना ने नवजात शिशुओं व उनकी माताओं में 10 मदर व बेबी केयर बैग नागरिक अस्पताल सिरसा में वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंंने कहा कि इंटरनेशनल इनर व्हील क्लब हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए तैयार रहता है। सर्दियों के आगमन पर क्लब ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है, जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों व नवजात शिशुअरें को सर्दियों से बचाना है व गर्भवती महिलाओं को उचित पोषक तत्व प्रदान करना है। नागरिक अस्पताल में बच्चों में 2 वूलन सूटस, कंबल व महिलाओं के लिए शॉल, घी, गुड़ व दलिया इत्यादि सामग्री के 10 बैग वितरित किए गए है। सामग्री के यह बैग इनर व्हील क्लब की जनपद चेयरपर्सन सुषमा ग्रोवर द्वारा भेजी गई थी, जिन्होंने 2 लाख 45 हजार रुपये की लागत के 335 मदर व बेबी केयर बैग विभिन्न शाखाओं में तैयार करवाए व डिस्ट्रिक की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से वितरित करवाए। नागरिक अस्पताल में क्लब अध्यक्ष इन्द्रा खुराना, सचिव मीनू सर्राफ व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *