जालंधर, (विशाल)-मेयर और एक विधायक के नाम पर धमकी मिलने से आहत होकर करतार नगर निवासी कुलजीत सिंह चावला ने खुदकुशी का प्रयास किया है। उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करनी चाही। घर वालों ने उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।जानकारी के मुताबिक करतार नगर निवासी कुलजीत सिंह चावला धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हैं और गुरुद्वारा आसा पूरण के महासचिव हैं। उन्होंने अपने सुसाइड नोड में लिखा है कि गुरुद्वारे के कुछ सदस्य उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। गुरुद्वारे के सदस्य उन्हें मेयर और एक विधायक के नाम की धमकी देकर परेशान कर रहे हैं।