जालंधर, (विशाल)-यूनाइटेड पोस्टर वेलफेयर एसोसिएशन गांव धीना की तरफ से देश भगत यादगार हाल में क्रिसमस-डे सेलिब्रेशन का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते शोभायात्रा की जगह केवल समारोह का आयोजन ही किया गया। संस्था के चेयरमैन अजीत मसीह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधायक राजिंदर बेरी विशेष रूप से शामिल हुए।इस दौरान भगवान यीशु मसीह के जीवन पर आधारित आकर्षक झांकियां व स्किट पेश की गई। पास्टर कैलाश मसीह ने कहा कि यह पवित्र दिन समूचे समाज को इंसानियत के धर्म की पालना करने की प्रेरणा देता है। इस दौरान प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर आधारित कई मनमोहक भजन भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर पास्टर सुनील कुमार, लियाकत मसीह, पास्टर अजीत मसीह, पास्टर जानसन, डा. राजीव पास्टर, प्रेम मसीह, कृपाल पास्टर, तेजिदर पास्टर, सुरिदर कुमार, पास्टर थामस, पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट के महासचिव तरसेम मसीह, उप-प्रधान डा. विलियम, डा. थॉमस व सुधीर नाहर मौजूद थे