जालंधर, (विशाल /रोजाना आजतक)-दुकान का शटर उखाड़कर चोर हजारों की नकदी और कीमती सामान चुराकर ले गए। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में शटर उखाड़ता कैद हो गया। सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।पुलिस को दी शिकायत में दयोल नगर में रहने वाले नरिंदर ने बताया कि दयोल नगर में उसका इंडिया जनरल स्टोर है। सुबह दुकान पर आए तो देखा कि शटर उखड़ा हुआ है। अंदर पड़ी हजारों की नकदी और कीमती सामान चोर ले गए थे। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा खराब हो गए थे, इस वजह से उनमें कुछ नहीं आया। वहीं दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में एक चोर शटर उखाड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।