दिल्ली में किसानों की मदद के लिए पंजाब से गई ‘डॉक्टर्स फॉर फार्मर्स’ टीम को बार्डर पर रोका

जालंधर,(विशाल) –दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों की मदद के लिए गई पंजाब के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ‘डॉक्टर्स फॉर फार्मर्स’ के साथ बार्डर पर दिल्ली पुलिस के साथ जबरदस्त झड़प होने की सूचना है। पंजाब के 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम 12 एंबुलेंस और 40 पैरामेडिकल स्टाफ के साथ आंदोलनरत किसानों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पहुंची हुई है।डॉक्टर्स फॉर फार्मर्स की टीम अपने साथ 10 लाख रुपये से ज्यादा की दवाइयां और एक कार्डियक एंबुलेंस भी साथ लेकर गई है। टीम में ईएनटी विशेषज्ञ डा. संजीव शर्मा, नेत्र विशेषज्ञ डा. बलबीर सिंह, डा. शिव दयाल माली और डा. रवजोत सिंह भी शामिल हैं।
डा. संजीव शर्मा ने बताया कि एंबुलेंस में दवाइयां होने के बावजूद पुलिस ने उन्हें बॉर्डर तक पहुंचने से रोक दिया है। बहाना बनाकर एंबुलेंस को भी रोकने की कोशिश की गई। धरना स्थल के आसपास जैमर लगा दिए गए हैं ताकि उन्हें किसानों के बारे में कोई जानकारी न मिल पाए। उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों में से अधिकतर उम्र दराज हैं और दिल की बीमारियों, शूगर, थायराइड आदि जैसी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। डॉक्टर फॉर फार्मर्स की टीम इन्हीं बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयां साथ लेकर पहुंची है।डा. रवजोत सिंह ने बताया कि कार्डियक एंबुलेंस समय-समय पर दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों को जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करवाई जाती रहेगी। डा. शिव दयाल माली ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों की सेहत के मद्देनजर वहीं पर एक पैथ लैब भी स्थापित करने पर विचार चल रहा है ताकि मौके पर ही सैंपल लेकर रिपोर्ट के मुताबिक किसानों का इलाज किया जा सके। डा. संजीव शर्मा ने कहा कि फिलहाल टीम के पास 10 लाख रुपये के लगभग की दवाइयां मौजूद हैं। उन्होंने कहा डॉक्टर फॉर फार्मर्स की टीम दवाइयां उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने वाले लोगों का धन्यवाद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *