जालंधर,(विशाल /रोज़ाना आजतक )-स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने वीरवार को दड़ा सट्टा लगाने वालों और नशा तस्करों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाया। पुलिस टीम ने दड़ा सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि अवैध शराब की सप्लाई करने के लिए जा रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। एसओयू के सब इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि एएसआइ बलजीत सिंह ने सलेमपुर मुसलमाना के पास नाकाबंदी की हुई थी।इस दौरान उनको सूचना मिली कि गांधी कैंप निवासी राकेश कुमार उर्फ केशा दड़ा सट्टा लगवा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से 2220 रुपये की नकदी और दड़ा सट्टे की पर्चियां बरामद की। राकेश कुमार इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के बाहर दड़े सट्टे की पर्चियां लगवाता था।एसओयू के इंचार्ज अश्वनी कुमार ने बताया कि एएसआइ सुखराज सिंह ने कैंट ग्राउंड के पास नाकाबंदी के दौरान एंथनी उर्फ साबी उर्फ कांडी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से 24 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शराब की सप्लाई लेने और देने वालों के बारे में पता लगाया जाएगा।