जालंधर, (संजय शर्मा)-120 फुटी रोड पर तेरा-तेरा की हट्टी के सेवा के 2 साल पूरे होने पर गरीब लोगों की सहायता के लिए फ्री मेडिकल कैंप सुबह 10 से दोपहर 2:00 बजे तक लगाया गया। जिसमें विशेष रूप से प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत पहुंचे । इस मौके पर तेरा- तेरा हट्टी की टीम को इस पुण्य कार्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि तेरा-तेरा हट्टी बहुत अच्छा पुण्य का कार्य कर रही है । डॉक्टर सलीम और भावना दुआ ने लोगों का चेकअप किया। मेडिकल कैंप में फिजियोथैरेपी,फुल बॉडी टेस्ट, शुगर और दांतों की बीमारियों का चेकअप किया गया। टीम की तरफ से मोहिन्दर भगत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सौरभ सेठ,गौरव जोशी,मुकेश दत्ता और तेरा- तेरा की टीम मौजूद थी।