जालंधर,(विशाल) गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा कोरोना काल में आनलाइन स्टडी के बाद अब बच्चों की आफलाइन परीक्षा करवाने के लिए डेटशीट जारी कर दी है। आफलाइन एग्जाम को लेकर जालंधर के विभिन्न कालेजों के स्टूडेंट्स की नाराजगी खत्म होने का नाम ले रही है। विभिन्न कालेजों के स्टूडेंट्स आफलाइन एग्जाम को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को डीएवी कालेज के विद्यार्थियों ने कालेज के मुख्य गेट के बाहर जीएनडीयू के आफलाइन एग्जाम करवाने के फैसले के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।इस मौके पर डीएवी कालेज के छात्र हरनेक सिंह ने कहा कि अगर पढ़ाई आनलाइन हुई है तो परीक्षा भी आनलाइन ही होनी चाहिए। छात्रों ने कहा कि आफलाइन परीक्षा होने से परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण होने का खतरा रहेगा। स्टूडेंट्स कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं क्योंकि परीक्षा देने के लिए अलग-अलग शहरों व जिलों से विद्यार्थी कालेज आएंगे।इस मौके पर स्टूडेंट्स ने डीएवी कालेज के प्रिंसिपल एसके अरोड़ा को मांगपत्र सौंपा है। इस मौके पर रोहन भारद्वाज, हरनेक सिंह, भावुक शर्मा, वरिंदर बिट्टू, सौरव, उमेश, रजत, रितिक, रिशव शर्मा, सूरज, मिनी, पंजाब, संदीप पाहू, गौरव व अन्य कई कालेजों के विद्यार्थी मौजूद थे।