सिरसा, 29 सितंबर (पवन शर्मा)- भारतीय कपास लिमिटेड शाखा कार्यालय के उप महाप्रबंधक मोहित शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कपास खरीद के लिए 8 जिलों में 17 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सिरसा जिला भी शामिल है। जिला में चार खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर खरीद की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में सिरसा, कालांवाली, डबवाली व ऐलनाबाद में कपास खरीद केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर एक अक्तूबर से कपास खरीद शुरू हो जाएगी। खरीद प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि औसत गुणवता ग्रेड वाली कपास जिसमें नमी की मात्रा 8 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक हो किसानों से सीधे खरीद की जाएगी। इसलिए किसान भाई कपास को सूखाकर लाएं ताकि नमी की अधिक मात्रा होने पर उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो।