ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

जालंधर, (विशाल /रोजाना आजतक)-पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर सांझा फ्रंट की ओर से मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के सामने जारी भूख हड़ताल को मुलाजिमों की प्रमुख संस्था ज्वाइंट एक्शन कमेटी जालंधर ने भी अपना समर्थन दे दिया है। सोमवार को कमेटी के प्रमुख सुखजीत सिंह के साथ संस्था के सदस्य डीसी ऑफिस के सामने धरने में शामिल हुए। इसके बाद दोपहर को डीसी ऑफिस चौक में पंजाब सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान सुखजीत सिंह ने बताया कि 2004 से भर्ती हुए मुलाजिमों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने और डीए की किस्त जल्द से जल्द जारी करने सहित जायज मांगों को लेकर मुलाजिम 16 सितंबर से भूख हड़ताल पर हैं। बावजूद इसके सरकार ने इन मुलाजिमों की सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि अगर मांगें पूरी ना की गईं तो वे संघर्ष तेज करने को विवश होंगे। इसके प्राथमिक चरण में राज्य भर में जेल भरो आंदोलन की मुहिम छेड़ी जाएगी।इस अवसर पर उनके साथ अमनदीप सिंह, अमन कुमार, सुरिंदर सिंह, राकेश कुमार, जगतार, विशाल, दर्शन सोनी, प्रेमलाल, नसीब कुमार, संतराम, संदीप कुमार, गुरबचन सिंह, सुरजीत सिंह, वेद प्रकाश, सुभाष व मनोहर लाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *