चुगिट्टी से नंगल शामा रोड के नवनिर्माण कार्य का मेयर राजा और विधायक बेरी ने रखा नींवपत्थर

जालंधर, (विशाल)- रविवार को मेयर जगदीश राज राजा और विधायक राजिंदर बेरी ने केंद्रीय विधानसभा हलके में पड़ती चुगिट्टी से नंगल शामा रोड के नवनिर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस सड़क के निर्माण पर 71 लाख रुपये खर्च होंगे। सड़क निर्माण से आसपास की 20 से ज्यादा कालाेनियाें को फायदा होगा। इस समय यह सड़क काफी खस्ता हालत में है और लोग लगातार इसे बनाने की मांग कर रहे थे। विधायक बेरी ने बताया कि सड़क के किनारे कंक्रीट के होंगे जबकि बीच का हिस्सा लुक और बजरी का बनेगा।उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से पहले पानी की निकासी का पूरा प्रबंध किया जाएगा ताकि बरसात में सड़क ना टूटे। इससे पहले, शुक्रवार को विधायक बेरी ने अलास्का चौक से मदन फ्लोर मिल चौक तक की सड़क का उद्घाटन किया था। इस पर 51 लाख रुपये का खर्च आना है। उद्घाटन के अवसर पर नगर निगम की बिल्डिंग एंड रोड्स एडहॉक कमेटी के चेयरमैन जगदीश गग, पार्षद शमशेर खैरा, पार्षद मनदीप कौर मुल्तानी, विजय दकाेहा, गुरनाम सिंह मुलतानी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *