जालंधर, (विशाल/ रोज़ाना आजतक)- बस्ती बावा खेल के साथ लगते राजा गार्डन में यूएसए से आए एक परिवार के घर चोरों ने धावा बोला। चोर घर से सोने के गहने और हजारों की नगदी चुरा कर ले गए। सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।पुलिस को दी शिकायत में नीरू नंदा पत्नी धीरज नंदा ने बताया कि उनके पति बीमार थे, जिस कारण जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात वह और बाकी परिवार रात को अस्पताल में थे। जब सुबह आए तो देखा कि दो अलमारियां टूटी हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी के लॉकर खोल कर देखा तो अलमारी में रखी करीब 50 हजार की नगदी, सोने के गहने और कीमती सामान गायब था। इस दौरान मौके पर पार्षद पति अमित संघा भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि इलाके में चोरी की वारदातें काफी बढ़ चुकी हैं। उन्होंने मांग की कि वहां पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा भी चेक कर रही है ताकि चोरों का कोई सुराग लग सके।