कोविड केयर सेंटर से 17 और मरीजों को दी गई छुट्टी

जालंधर, (विशाल)-सरकारी मेरिटोरियस स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से इलाज उपरांत 17 और कोरोना प्रभावित मरीजों को छुट्टी दी गई। इस अवसर पर मरीजों को डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की तरफ से खुशी-खुशी घरों के लिए रवाना किया गया। बता दें कि इन मरीजों में लवप्रीत, प्रभजोत कौर, प्रभजीत सिंह, बलदेव कौर, दविंद्र कौर, कुलविंद्र सिंह, अभिलेश, राजेश मुकंदुयस, ऋतिक, दुर्गा, मंजू, पूनम, जसविन्दर सिंह, जतिन्दर कौर, अमरजीत सिंह और संजीव कुमार शामिल हैं। इनको कोरोना पॉजिटिव आने के उपरांत कोविड केयर सेंटर में दाखिल करवाया गया, जहां सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. जगदीश कुमार के नेतृत्व वाली मेडिकल टीम की तरफ से इनका इलाज किया गया। वहीं छुट्टी मिलने के बाद मरीजों ने पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *