सिरसा, (पवनशर्मा)- कुरुक्षेत्र में लाठीचार्ज होने के बाद से किसान उग्र हैं और अलग-अगल जिलाें में धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। सिरसा में दुष्यंत चौटाला के आवास का भी घेराव कर चुके हैं तो अब बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आवास का घेराव किया है। सिरसा में फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे किसानों ने बुधवार को बिजलीमंत्री चौ. रणजीत सिंह के आवास का घेराव किया।
इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों संबंधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा। बिजलीमंत्री ने फोन पर किसानों को मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन दिया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर 29 सितंबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो सिरसा जिले के प्रत्येक गांव में किसान जलघर की टंकी पर चढ़कर आंदोलन शुरू करेंगे